मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 4 -- बोचहां। गौस पाक हजरत अब्दुल कादिर जिलानी ने सच्चाई की जो राह दिखाई, उसपर चलकर दुनिया में भी मकबूल होंगे और आखिरत भी आबाद हो जाएगी। शुक्रवार की देर रात 11वीं शरीफ के मौके पर बोचहां सुल्तान बस्ती स्थित जामा मस्जिद नूरी परिसर में आयोजित कान्फ्रेंस को संबोधित करते हुए ये बातें अल्लामा मौलाना खलील अहमद मिस्बाही ने कहीं। तकरीर में गौस पाक के बचपन की करामात बयान की गई। हाफिज कारी मोहम्मद शहाबुद्दीन ने कहा कि हुजूर गौस पाक ने जो रास्ता दिखाया, वह दीन में आबाद करने वाला है और दुनिया में भी इज्जत दिलाने वाला है। कार्यक्रम का आयोजन जामा मस्जिद नूरी के सचिव हाजी शेख मोहम्मद हबीब के नेतृत्व में हुआ। मौके पर लंगर का आयोजन भी किया गया। उधर,रजा ए मुस्तफा कमेटी की ओर से एतवारपुर ताज में भी कान्फ्रेंस का आयोजन किया गया। मौलाना इमाम...