संभल, अक्टूबर 10 -- गौस पाक के परम्परागत सालान उर्स मे पहुंचकर गुरुवार को सपा जिला सचिव सईद अख्तर ईसराईली ने चादर पोशी करते हुए मुल्क और शहर मे अमन शांति एवं खुशहाली की दुआ मांगी। उन्होंने कहा कि मुल्क और अमन शांति होगी तो खुशाहाली होगी। अल्लाह पाक अपने नेक वलियों के सदके तमाम जायज़ तमन्नाओं को पूरा करता है। इस मौके पर उर्स मे इंतेज़ामिया कमेटी की ओर से दोपहर मे अकीदतमन्दों मे लंगर का वितरण किया गया। जबकि रात को महफिले नात ख्वानी का आयोजन किया गया। इस मौके पर डॉ. लियाकत अली, जब्बार एडवोकेट, गयूर अहमद एडवोकेट, सरफराज नवाज एडवोकेट, मोहम्मद नवाज एडवोकेट, रूवैद आलम, जकी खां साबरी, भूरा पहलवान साबरी, मोहम्मद अकीब, फहीम मसूदी, अब्दुल्ला, काशिफ, आलिम आदि मौजूद रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.