कोडरमा, नवम्बर 18 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि शहर के महिला कीर्तन भवन अड्डी बंगला रोड में गौ सेवा अभियान की बैठक राजस्थान से पहुंचे संत श्री विक्रम सिंह की अध्यक्षता में हुई। पधारे संत ने बताया यह अभियान किसी संस्था संगठन या राजनीतिक दल के बैनर तले नहीं होगी। गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा दिलाना, गौ हत्या पूर्ण प्रतिबंध और गौ संवर्धन व उनके संरक्षण के लिए ठोस सरकारी नीतियां बने। गौ हत्या और तस्करी करने वाले पर आजीवन कारावास सजा का प्रावधान हो। अभियान बिल्कुल अहिंसा और शांतिपूर्ण तरीके से होगा। केवल कीर्तन और भजनों के माध्यम से संचालित होगा। अभियान से जुड़े कार्य योजना जनवरी 26 से मार्च 26 तक पूरे भारतवर्ष प्रचार प्रसार चलेगा। 27 फरवरी 2027 को देश के 800 जिला मुख्यालय पर संत और गौ भक्तों के माध्यम से देश के राष्ट्रपति प्रधानमंत्री सभी...