फिरोजाबाद, अप्रैल 23 -- शिकोहाबाद। नगर पालिका परिषद की गौशाला को बंद किए जाने के जिला प्रशासन के निर्णय को वापस लेने के लिए गोसेवकों ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री के नाम हस्ताक्षर, पत्र लिखकर गोशाला बचाने का अभियान चलाया। बड़ी संख्या में गोप्रेमियों ने पोस्ट कार्ड लिखे। गोवंश प्रेमियों ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री से गौशाला बंद करने के निर्णय को वापस लेने की मांग की है। मंगलवार को श्री गंगेश्वर संस्कृत पाठशाला में चल रहे जन अभियान में बड़ी संख्या में गोभक्त, सामाजिक कार्यकर्ता, छात्र-छात्राएं, महिलाएं एवं वरिष्ठ नागरिक शामिल हुए। सभी ने भावुक होकर कहा कि यह केवल गौशाला का मामला नहीं, बल्कि संवेदना, सेवा और संस्कृति की रक्षा का विषय है। लोगों ने कहा कि गोशाला में 250 से अधिक गोवंश सुरक्षित, स्नेहपूर्वक और धार्मिक वातावरण में रह रहे हैं लेकिन...