गोपालगंज, दिसम्बर 20 -- गोपालगंज,नगर प्रतिनिधि। जिले के मांझागढ़ थाना क्षेत्र के गौसिया गांव में शुक्रवार की रात रास्ते से नाद हटाने पर बाप-बेटे के साथ मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया गया। घायलों को पहले स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए मॉडल अस्पताल रेफर कर दिया गया। बताया गया है कि रमेश पटेल के दरवाजे के समीप रास्ते पर पड़ोसियों ने नाद रख दी थी, जिससे आवागमन में परेशानी हो रही थी। इस पर रमेश पटेल ने अपने बेटे प्रमोद कुमार के साथ मिलकर नाद को रास्ते से हटा दिया। इसे लेकर पड़ोसियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोप है कि पड़ोसियों ने लाठी-डंडे से रमेश पटेल और उनके बेटे के साथ मारपीट की, जिससे दोनों घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मामले की जांच में जुट ...