गोपालगंज, जून 17 -- - बेसिक स्कूल के समीप व सहलादपुर सारण बांध ढाला पर होगा निर्माण - मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना से होगा पुल का निर्माण, आवागमन होगा सुगम मांझागढ़, एक संवाददाता। प्रखंड की गौसियां पंचायत अंतर्गत सहलादपुर गांव व गौसियां बेसिक स्कूल के पास दो स्थानों पर पुल और संपर्क सड़क के निर्माण को मंजूरी मिल गई है। करीब 15 करोड़ 43 लाख रुपए की लागत से इन संरचनाओं का निर्माण मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना के तहत किया जाएगा। इससे दियारा क्षेत्र के हजारों लोगों को आवागमन में बड़ी राहत मिलेगी। जानकारी के अनुसार, जिला संचालन समिति द्वारा अनुशंसित वित्तीय वर्ष 2024-25 की सूची के आधार पर यह स्वीकृति दी गई है। निर्माण के लिए ग्रामीण कार्य विभाग-2 की टीम ने स्थल का सर्वेक्षण कर प्राक्कलन तैयार करना शुरू कर दिया है। योजना के तहत गौसियां पंचाय...