दरभंगा, जनवरी 7 -- जिले के कमला व जीवछ नदी किनारे के घाट बदहाल हैं। सीढ़ियों पर गंदगी पसरी है और नदी सूखी है। गौसाघाट व जीवछघाट मेले में बिहार के सभी जिलों के साथ नेपाल व यूपी से भी लोग आते हैं। नदी में पानी नहीं रहने से श्रद्धालुओं को भारी दिक्कत होती है। लोगों का कहना है कि प्रसिद्ध मेला स्थल होने के बावजूद इसके विकास की पहल नहीं हो रही है। पेयजल, शौचालय, चेंजिंग रूम आदि नहीं रहने से लोगों को भारी असुविधा होती है। नदी व घाट दोनों की स्थिति दयनीय है। पिछले साल की तरह इस वर्ष भी माघ पूर्णिमा से पहले नदी में बोरिंग से पानी भरना पड़ेगा। लोगों ने बताया कि तटबंध में कैद कमला नदी के बहाव को खोलने की जरूरत है। जिले के कमला व जीवछ नदी किनारे के घाट बदहाल हैं। सीढ़ियों पर गंदगी पसरी है और नदी सूखी है। इस स्थिति से आस्थावान लोग दुखी हैं। इनका कहना ...