कौशाम्बी, अगस्त 16 -- चायल, हिन्दुस्तान संवाद। हजरत इमाम हुसैन व 71 शहीदों के चालीसवें पर गौसपुर कटहुला गांव में गमगीन माहौल में शनिवार को जुलूस निकाला गया। अंजुमने नूरे एैन ने दोपहर दो बजे इमामबाड़ा से जुलूस को बरामद किया। जुलूस अपने कदीमी रास्ते से होता हुआ शाम को समाप्त हुआ। अंजुमन असगरिया कदीम मंझनपुर, अंजुमन शब्बीरिया रानीमंडी प्रयागराज, अंजुमन गुंचा ए असगरिया राला सादात, सैयद मेंहदी हसनैन इलाहाबादी और अंजमुन हुसैनिया दरियाबाद ने नौहाख्वानी व सीनाजनी कर करबला की शहादत को याद किया। मातमी दस्ते की कमान सलमान अहमद ने संभाली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...