शामली, सितम्बर 23 -- थाना भवन। थाना भवन क्षेत्र के ग्राम गौसगढ़ में पहली बार श्री रामलीला कमेटी द्वारा रामलीला का आयोजन किया गया। रविवार की देर शाम कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने प्रभु श्रीराम के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर संबोधित करते हुए सुरेश राणा ने कहा कि प्रभु श्रीराम आदर्शवादी थे और हमें उनके आदर्शों को अपने जीवन में अपनाना चाहिए। रामलीला हमें सिखाती है कि सदैव बुराई पर अच्छाई की जीत होती है, इसलिए हमें सत्य का मार्ग अपनाकर जीवन जीना चाहिए। कार्यक्रम में प्रधान पति नीरज कुमार, पूर्व प्रधान नरेंद्र रोड, संजय कुमार, राजेंद्र चेयरमैन, रोहित रोड, दीपक, अंकुर, पुष्कर, संकेत रोड, राजेंद्र रोड, रोहित कोरी, रिशिपाल कोरी रामलीला कमेटी के सदस्यों एवं दर्शकों के जन समूह सहित क्षेत्र के सैकड़ों श्...