उरई, नवम्बर 4 -- कालपी। संवाददाता तहसील स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक उत्तर प्रदेश गौशाला आयोग के सदस्य राजेश सिंह सेंगर नूरपुर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई जिसमें गौवंशों के संरक्षण एवं संवर्धन को लेकर व्यापक चर्चा की गई। तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह की मौजूदगी में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए आयोग के सदस्य राजेश सिंह ने सबसे पहले गौशालाओं में गौमाता की सुविधाओं को लेकर पशु चिकित्सा अधिकारियों, खंड विकास अधिकारियों, तथा ग्राम पंचायत अधिकारियों के साथ समीक्षा की गई। आयोग के सदस्य राजेश सिंह ने कहा कि गौमाता संवेदना चाहती है। संवेदनहीन व्यक्ति गौसेवा नहीं कर सकता सभी लोगों को गौशालाओं के संरक्षण तथा उचित व्यवस्थाओं तथा गौमाता की सेवा के लिए तत्पर रहना चाहिए। उन्होंने बताया वर्ष 2017 में प्रथम बार प्रदेश के मुख्यमं...