लोहरदगा, फरवरी 24 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा शहरी क्षेत्र के गौश नगर कूटमू में विधायक रामेश्वर उरांव के मद से लगे सोलर लाइट का उद्घाटन सोमवार को कांग्रेस नेता हाजी शकील अहमद, कमरूल जमा कुरैशी, पूर्व अंजुमन सचिव सफदर आलम, वार्ड पार्षद अलीम कुरैश ने संयुक्त रूप से किया। ज्ञात हो कि पिछले कई महीनों से गैस नगर कूटमु के लोगों के द्वारा सोलर लाइट की मांग की जा रही थी। इस अवसर पर नेहाल कुरैश, हफीज, जाकिर अंसारी, फिरोज अंसारी, कलाम अंसारी, शाहिद अंसारी, मकबूल अंसारी,कुर्बान अंसारी, हाजी सरफुल अंसारी,तहजीब अंसारी,साजिद कुरैशी, इकरामुल अंसारी, मुस्तकीम अंसारी आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...