शामली, जनवरी 3 -- नगर पालिका द्वारा नवीन मंडी स्थित अस्थायी गौशाला को सुदृढ़ बनाने के लिए निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिए गए। शनिवार को गौशाला में गौवंशों की सुविधा के लिए प्रस्तावित नवनिर्माण कार्य का भूमि पूजन विधि-विधान के साथ संपन्न हुआ। चेयरमैन अरविंद संगल ने कहा कि हिन्दू धर्म में गौमाता को विशेष स्थान प्राप्त है और गौसेवा को सभी देवी-देवताओं की सेवा के समान माना गया है। उन्होंने बताया कि नवीन मंडी स्थित इस अस्थायी गौशाला को हाल ही में कान्हा गौशाला का दर्जा प्राप्त हुआ है। गौशाला के विस्तार एवं आधारभूत ढांचे को मजबूत करने के लिए नगर पालिका परिषद द्वारा लगभग 20 लाख रुपये की लागत से निर्माण कार्य प्रारंभ कराया गया है। गौवंशों के लिए नए शेड, खोर एवं प्लेटफॉर्म का निर्माण कराया जाएगा, जिससे उन्हें ठंड, हवा और बाहरी प्रभावों से सुरक्षित रखा...