घाटशिला, फरवरी 9 -- चाकुलिया नगर पंचायत के नया बाजार स्थित वन विभाग कार्यालय से सटी कोलकाता पिंजरापोल सोसाइटी की गौशाला में बीती रात जंगली तीन हाथियों ने जमकर उपद्रव मचाया। हाथियों ने गौशाला परिसर में मकई, लौकी, गोभी, टमाटर, मटर की फसल को खाकर और पैरों से रौंदकर तहस-नहस कर डाला। हाथियों ने फसलों की सिंचाई के लिए लगाई गईं पाइपों को भी तोड़ दिया। कई पाइपों को उठाकर हाथी जंगल में लेकर चले गए। हाथियों के उत्पात से गौशाला प्रबंधन को हजारों का नुकसान हुआ है। गौशाला के प्रबंधक वीरेंद्र नाथ गिरी ने बताया कि रात्रि में तीन जंगली हाथी घुस आए थे। हाथियों ने फसलों को तहस-नहस कर डाला और सिंचाई पाइप को भी तोड़ दिया है। उन्होंने बताया कि पिछले दो सप्ताह के अंदर जंगली हाथियों ने गौशाला परिसर में चार बार उपद्रव मचाया। सब्जी की फसलों और गायों के लिए उगाई ग...