चित्रकूट, जनवरी 16 -- चित्रकूट, संवाददाता। जिले में संचालित गौशालाओं की व्यवस्थाओं में सुधार नहीं हो रहा है। ज्यादातर गौशालाओं में हरे चारे की उपलब्धता नहीं है। गोवंशों को सिर्फ धान का पुआल और नाममात्र भूसा खिलाया जा रहा है। डीएम पुलकित गर्ग ने मऊ ब्लाक क्षेत्र की बरहा कोटरा गौशाला के निरीक्षण दौरान हरे चारे की उपलब्धता न मिलने पर नाराजगी जताई। ग्राम प्रधान, सचिव और बीडीओ को स्पष्ट रुप से सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। डीएम ने कहा कि गौशालाओं में संरक्षित गोवंशों को हरा चारा दिया जाना अनिवार्य है। इसका ध्यान सभी लोग दें। अगर इसमें लापरवाही मिली तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई होगी। निरीक्षण के दौरान गौशाला में 125 गोवंश संरक्षित मिले। भूसा की पर्याप्त व्यवस्था पाई गई। जबकि पशु आहार का अभाव मिला। गौशाला की बाउंड्रीवॉल टूटी पाए जाने पर डीएम ने न...