बहराइच, मई 29 -- मिहींपुरवा, संवाददाता। गौसंरक्षण व सुरक्षा के निमित्त उपजिलाअधिकारी मिहींपुरवा प्रकाश सिंह ने मिहींपुरवा विकासखंड के पुरैना अमृतपुर गौशाला का निरीक्षण किया। इस दौरान वहां भूसा तो मिला मगर हरा चारा नहीं दिखा। इसे देखकर एसडीएम ने नाराजगी जताई। एसडीएम ने फटकार लगाते हुए सारी व्यवस्थाओं को तत्काल सही करने के निर्देश दिया। उपजिलाधिकारी के निरीक्षण में गौशाला में अनियमितता पाई गई है। गौशाला में पंजीकृत 106 गौवंश के सापेक्ष 64 गौवंश ही मौजूद रहे। उन्होंने गर्मी से गौवंशों के बचाव के उपाय को देखा। गौशाला के गोदाम में भूसा की उपलब्धता पर्याप्त मात्रा में थी मगर हरा चारा नहीं मिला। पशुओं के पीने व नहलाने के लिए पानी की भी उचित व्यवस्था नहीं थी। गौशाला में कुछ गौवंश कमजोर, बीमार और जख्मी हालत में दिखे। साफ-सफाई की व्यवस्था भी संतोषज...