बदायूं, मई 26 -- थाना क्षेत्र के गांव कमालपुर के रहने वाले रामस्वरूप ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि गांव से एक किलोमीटर दूर मौजमपुर गांव में स्थित गौशाला में वह केयरटेकर है। रोज की तरह वह रात को गौशाला में सो रहा था, तभी रात करीब दस बजे गांव के ही शीलेंद्र, छत्रपाल और मटरू हाथों में लाठी-डंडे लेकर गौशाला में घुस आए और गाली-गलौज करने लगे। जब रामस्वरूप ने इसका विरोध किया तो तीनों ने उस पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। पिटाई से घायल होकर रामस्वरूप जमीन पर गिर पड़ा। आरोप है कि मारपीट के बाद हमलावर उसे मरणासन्न स्थिति में जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। इसके बाद रामस्वरूप ने किसी तरह परिजनों को सूचना दी। परिजन मौके पर पहुंचे और घायल अवस्था में उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे भर्ती कर लिया। पुलिस ने रामस्व...