सीतापुर, नवम्बर 11 -- सीतापुर , संवाददाता । विकास खंड मिश्रिख की हुसैनपुर अस्थाई गौशाला के बाहर दो गौवंश मृत व एक गौवंश मरणासन्न हालत में मिला। आरोप है कि बीमार गौवंश को भी मृत समझकर गौशाला के पीछे फेंक दिया गया। ग्राम सचिव की तहरीर पर प्रधान व गौशाला के केयरटेकर समेत चार लोगों के खिलाफ मिश्रिख थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। गौशाला के बाहर मृत गौ वंश मिलने की सूचना मिलते ही बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गये। गौवंशों की उचित देख रेख न होने का आरोप लगा कार्यकर्ता नारेबाजी करने लगे। हंगामे की सूचना पर एसडीएम मिश्रिख शैलेंद्र मिश्रा, बीडीओ मिश्रिख सुनील कौशल, ग्राम सचिव अमित चतुर्वेदी गौशाला पहुंचे। निरीक्षण के दौरान उन्हें दो मृत गौवंश, एक मरणासन्न अवस्था में जीवित गौवंश और एक गौवंश के अवशेष मिले। बीडीओ मिश्रीख सुनील कौशल ने मौके पर ह...