हमीरपुर, नवम्बर 12 -- 0 शासन से प्रतिमाह भूसा व चूनी चोकर का होता है भुगतान फोटो- 29- कुतुबपुर गांव की गौशाला में लगा पराली का ढेर। कुरारा, संवाददाता। विकासक्षेत्र के कुतुबपुर गांव में अन्ना पशु आश्रय स्थल में सरंक्षित पशुओं को भूसा चारा के स्थान पर धान की पराली खिलाई जा रही है। गौशाला के बाहर पराली एकत्र की जा रही है। कुतुबपुर गांव में अन्ना पशु आश्रय स्थल में संरक्षित पशुओं को चारा भूसा के स्थान पर पशुओं को धान की पराली खिलाई जा रहीं है। गौशाला के बाहर पराली एकत्र की जा रही है। जबकि शासन द्वारा संरक्षित पशुओं को चारा, भूसा, चुनी चोकर के लिए प्रतिमाह धनराशि आवंटित की जाती है। भुगतान भी भूसा आदि के नाम पर किया जाता है। क्षेत्र के ग्राम पंचायतों में सस्ते दर पर उपलब्ध धान की पराली सर्दी के मौसम में खिलाई जाती है। ग्रामीणों ने बताया कि भूसा...