औरैया, अगस्त 1 -- औरैया, संवाददाता। विकास खंड बिधूना की ग्राम पंचायत बांधमऊ की गौशाला इन दिनों बदहाल हालात में है। बारिश के चलते गौशाला परिसर में पानी भर गया है। जिससे गोवंश कीचड़ में खड़े रहने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गोवंशों की देखरेख ठीक से नहीं हो रही और ग्राम सचिव इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे। ग्रामीणों के मुताबिक गोवंश को समय से भूसा तक नहीं दिया जाता। जिससे कई गोवंशों की हालत बिगड़ती जा रही है और उनकी मौत भी हो रही है। उनका कहना है कि गौशाला की व्यवस्था सुधारने के लिए सरकार से मिलने वाली धनराशि का बंदरबांट किया जा रहा है। इस संबंध में ग्राम सचिव प्रवीण यादव ने बताया कि गौशाला में मिट्टी डलवाने के लिए स्टीमेट तैयार कराया गया है। और जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...