सुल्तानपुर, नवम्बर 19 -- सुलतानपुर, संवाददाता । हलियापुर थाना क्षेत्र के कुवांसी बड़ाडांड में बने गौ वंश आश्रय स्थल में आवारा कुत्तों का आतंक है। कुत्ते इतने खतरनाक हो गए हैं कि मरे हुए मवेशियों के साथ ही गौशाला के अंदर बांधे गए गोवंश पर भी हमला कर रहे हैं। आश्रय स्थल बनने के बाद इसका उद्घाटन एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह, जगदीशपुर विधायक सुरेश पासी की मौजूदगी में हुआ था। वहीं गौ आश्रय स्थल की समय से जांच न होने से काफी शिथिलता भी देखने को मिल रही है। अभी माह भर पहले पशुओं को लगने वाली गलाघोंटू, खुरपका, मुंह पका की दस हजार डोज कूड़े में फेंकी मिली थी। स्थानीय लोगों ने बताया कि गौ आश्रय स्थल के अंदर कई मवेशी बीमार भी हैं। कागजों में लगभग 822 गौवंश मौजूद हैं। इस संबंध में बीडीओ विमलेश चंद्र द्विवेदी से जानकारी करने पर उन्होंने बताया कि मामला...