बिहारशरीफ, नवम्बर 29 -- गौशाला में फहराया गया धर्म ध्वजारोहण, जय श्रीराम के लगे जयकारे विधायक ने कहा, प्रभु श्रीराम का जीवन आर्दशों का प्रतीक फोटो 29 शेखपुरा 03 - शेखपुरा गौशाला में धर्म घ्वजा की पूजा करते विधायक रंधीर कुमार सोनी, मुखिया रिंकी कुमारी व अन्य । शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के बाइपास रोड स्थित गौशाला में शनिवार को धर्म घ्वजा फहराया गया। जदयू विधायक रंधीर कुमार सोनी, कटारी पंचायत की मुखिया रिंकी कुमारी और गौशाला के संरक्षक अनिल कुमार उर्फ सुनील कुमार द्वारा 50 मीटर ऊंचे टावर पर धर्म ध्वजा फहराया गया। इससे पहले वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच ध्वजा की पूजा की गई और फिर धर्म घ्वजा फहराया गया। प्रभु श्रीराम के जयकारे लगाये गये। विधायक ने कहा कि प्रभु श्रीराम का जीवन पूरी तरह से आदर्शों पर टिका हुआ है, जिसने भी थोड़ा सा अनुकरण कि...