कोडरमा, नवम्बर 28 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। मारवाड़ी युवा मंच झुमरी तिलैया की प्रेरणा शाखा ने श्री कोडरमा गौशाला परिसर में गौ आहार कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम के दौरान गौ माता को गुड़, रोटी सहित अन्य पौष्टिक सामग्री खिलाई गई। इस सेवा कार्य प्रेरणा शाखा के कई सदस्य शामिल हुए। शाखा अध्यक्ष सारिका लड्ढा ने कहा कि गौ माता की सेवा करना एक आदर्श और प्रेरणादायी कार्य है। उन्होंने बताया कि 28 नवंबर को प्रांत स्तर पर जंक फूड नहीं- हेल्दी फूड अपनाएं विषय पर झारखंड प्रांत के सभी जिलों में विशेष जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत कक्षा चार तक के स्कूली बच्चों के बीच कार्यक्रम का आयोजन होगा। झुमरी तिलैया शाखा यह कार्यक्रम भालोटिया स्कूल में आयोजित करेगी। सारिका लड्ढा ने बताया कि मंच द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ...