गौरीगंज, जून 23 -- अमेठी। संवाददाता उत्तर प्रदेश गो सेवा आयोग के सदस्य रमाकांत उपाध्याय ने सोमवार को जिले में पहुंचकर कान्हा गौशाला गौरीगंज का स्थलीय निरीक्षण कर गोवंशों को दी जा रही मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया। वहीं कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले में संचालित गो आश्रय स्थलों की समीक्षा किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कान्हा गौशाला के निरीक्षण के दौरान उन्होंने गौशाला में भूसा, हरा चारा, पशु आहार, शेड, गोवंशों की ईयर टैगिंग, छांव की व्यवस्था, पीने के पानी की उपलब्धता, स्वच्छता सहित अन्य पहलुओं पर निरीक्षण कर दिशा निर्देश दिए। उन्होंने गौशाला में सभी व्यवस्थाओं को देखकर संतोष व्यक्त किया। इसके बाद गो सेवा आयोग के सदस्य ने कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम संजय चौहान, सीडीओ सूरज पटेल सहित सभी खंड विकास अधिकार...