सहरसा, अक्टूबर 31 -- कहरा, एक संवाददाता। गोपाष्टमी के अवसर पर कहरा प्रखंड के बनगांव स्थित ऐतिहासिक गौशाला परिसर में गुरुवार को श्रद्धा और उत्साह के साथ पूजा-अर्चना की गई। स्थानीय ग्रामीणों ने आपसी सहयोग से राधा - कृष्ण सहित अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमाओं की स्थापना कर विधिवत पूजा की। पूजा-अर्चना के उपरांत गौशाला परिसर में परंपरागत कुश्ती कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। बताया जाता है कि यह गौशाला जिला क्षेत्र की सबसे पुरानी गौशालाओं में से एक है। जिसकी स्थापना आज़ादी से पूर्व की गई थी। उस समय पूरे प्रमंडल क्षेत्र के नामी पहलवान यहां आकर दंगल में भाग लिया करते थे। लाखों की लागत से बना शेड, अब वीरान पड़ा: ग्रामीणों के अनुसार वर्ष 2007-08 के दशक में गौशाला में गायों के रख-रखाव हेतु लाखों की सरकारी राशि से दो बड़े शेड बनाए गए थे। पहले यहां दर्जन...