बिहारशरीफ, दिसम्बर 25 -- गौशाला में तुलसी पूजन समारोह, उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ पुरोहित जी ने कहा,जिस घर में तुलसी पूजन, वहां लक्ष्मी का वास लोजपा (आर) के जिलाध्यक्ष इमाम गजाली ने भी किया तुलसी पूजन फोटो 25 शेखपुरा 02 - शहर के बाइपास रोड में स्थित गौशाला में हुए तुलसी पूजन समारोह में शामिल श्रद्धालु। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला में कई जगहों पर धूमधाम से तुलसी पूजन कार्यक्रम हुआ। मुख्य समारोह शहर के बाइपास रोड में स्थित गौशाला में हुआ, जहां सैकड़ों श्रद्धालु जुटे और विधि विधान के साथ तुलसी पूजन किया। पुरोहित गोपाल शरण और संतोष शरण ने तुलसी पूजन की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि माता तुलसी जो लक्ष्मी का रूप हैं तथा भगवान विष्णु की सबसे प्रिय पत्नी के रूप में जानी जाती हैं। जिस घर में तुलसी पूजन होता है, उस घर में लक्ष्मी का वास हो...