बागपत, जून 4 -- मंगलवार को गोशाला में चारा लेकर जा रहा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर मीरपुर रजवाहे में गिर गया। स्थानीय लोगों की मदद से ट्रैक्टर को बाहर निकल गया। इस दौरान चालक को हाथ व अन्य जगह पर चोटें आई। गुराना रोड मीरपुर रजवाहे की पटरी पर चारा काटने की मशीन लगी हुई है। जहां से गोशाला में गोवंशों के लिए चारा लेकर जा रहा नगर पालिका का ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर रजवाहे में गिर गया। जिससे ट्रैक्टर चालक तालिब घायल हो गया। उसे हाथ पैर में अन्य जगह पर चोटें आई। ट्रैक्टर की गिरने जानकारी होने पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से ट्रैक्टर व चालक को बाहर निकाला गया, और उपचार के लिए चिकित्सक के पास ले जाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...