बक्सर, जुलाई 14 -- लिखा पत्र एक गाय के भोजन व दवा पर प्रतिदिन 100 रुपये होता है खर्च पत्र में डीएम से शेड और भोजन के लिए अलग से फंड की मांग बक्सर, निज संवाददाता। शहर के पुलिस चौकी स्थित गौशाला में गायों के रख-रखाव का मुद्दा गरमा गया है। गौशाला कमेटी के सचिव अनिल मानसिंहका ने अपने प्रबंधक के माध्यम से डीएम डॉ विद्यानंद सिंह को गौशाला की समस्याओं को लेकर पत्र लिखा हैं। जिसमें उन्होंने कहा है कि आदर्श गौशाला में पशु क्रूरता के दौरान द्वारा बरामद 81 बीमार, असहाय एवं बूढ़ी गायें हैं। इनके खाने, दवा, रखरखाव में एक गाय पर प्रतिदिन करीब 100 रुपये का खर्च आता है। पशुपालन विभाग से हर साल 3 लाख रुपया मिलता है जो काफी कम राशि है। जबकि, गायों को थानाध्यक्ष एवं प्राशासनिक पदाधिकारी के मौखिक आदेश पर गौशाला में रख दिया जाता है। पत्र में गायों के लिए शेड ...