हरदोई, दिसम्बर 28 -- संडीला। महाराणा प्रताप सेवा फाउंडेशन एवं भगत गौ रक्षा मिशन की ओर से गौशाला में गायों की अनदेखी और दुर्दशा को लेकर एसडीएम को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपा गया। महाराणा प्रताप सेवा फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष सूरज सिंह सिकरवार और भगत गौ रक्षा मिशन के जिला अध्यक्ष पवन सिंह ने बताया कि वे नंदौली, थाना कासिमपुर स्थित गौशाला के निरीक्षण के लिए गए थे। निरीक्षण के दौरान कुछ गाय गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिलीं, जबकि कुछ गाय अचेत स्थिति में पाई गईं। उन्होंने आरोप लगाया कि गौशाला में पशुओं की समुचित देखरेख नहीं की जा रही है। उन्होंने इस मामले में जिम्मेदार व्यक्तियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग की है। इस मौके पर भारत गौ रक्षा मिशन के कार्यकर्ता अंकुश गुप्ता, दीपक सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्ता...