चंदौली, नवम्बर 4 -- इलिया, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के केरायगांव स्थित गौशाला का मंगलवार को नायब तहसीलदार मुहम्मद आरिफ ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गौशाला परिसर में फैली गंदगी देखकर काफी नाराज दिखे। वही संबंधित को जमकर फटकार लगाते हुए समुचित सफाई कराने का निर्देश दिया। इस क्रम में मवेशियों की संख्या, चारा, पानी की व्यवस्था का हाल जाना। नायब तहसीलदार मुहम्मद आरिफ ने कहा कि शासन की मंशा के अनुसार गौशालाओं में पशुओं की समुचित देखभाल और स्वच्छ वातावरण सुनिश्चित किया जाना चाहिए। लेकिन यहां की स्थिति संतोषजनक नहीं है। उन्होंने तत्काल सफाई कराने और पशुओं के लिए चारा-पानी की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मौजूद लोगों ने बताया कि गौशाला में कई दिनों से सफाई नहीं हुई है, जिससे दुर्गंध फैल रही है। पशुओं क...