उन्नाव, सितम्बर 8 -- बारा सगवर। बीघापुर तहसील क्षेत्र के मलयपुर-बक्सर गांव गौशाला का मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने निरीक्षण कर अव्यवस्थाओं को दूर करने के निर्देश दिए। मलयपुर में लंबे अरसे से चल रही गोवंश की दुर्दशा को लेकर भाकियू भानू गुट के मंडलीय महामंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने शासन से शिकायत कर जांच कराए जाने की मांग की थी। शिकायत को संज्ञान में लेते हुए मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी महावीर सिंह गौशाला पहुंच कर जांच की। पूरी गौशाला में हरी घास उगी थी। गोबर व कंपोस्ट गौशाला में नही मिला। अधिकाधिक गौवंशों को टैग लगा नहीं मिला। पूरी गौशाला में गंदगी मिली। भंडार गृह में भूसा लगभग दस कुंतल मिला। हरा चारा गौवंशों को नहीं मिल रहा। वेटरनरी चीफ डॉक्टर महावीर सिंह ने बीडीओ सुमेरपुर पंकज गौतम को फोन मिलाकर मलयपुर गौशाला की व्यवस्था सुधारने के निर्...