बागपत, जून 2 -- नैथला गांव स्थित गौशाला में पाई गई अनियमितताओं के चलते पंचायत सचिव कृष्ण कुमार तोमर को निलंबित कर दिया गया है। डीएम अस्मिता लाल ने गौशाला का निरीक्षण किया था और वहां साफ-सफाई, रखरखाव व अन्य व्यवस्थाओं में लापरवाही पाई। डीएम के आदेश पर एसडीएम बागपत अविनाश त्रिपाठी को जांच सौंपी गई थी। जांच रिपोर्ट के आधार पर जिलाधिकारी ने तत्काल प्रभाव से कृष्ण कुमार तोमर को निलंबित कर दिया है। साथ ही उन्हें 15 दिन के भीतर अपना पक्ष प्रस्तुत करने का अवसर भी दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...