मुंगेर, जून 25 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि पूर्व रेलवे मालदा मंडल के अधीन करीब 15 स्टेशनों पर अमृत भारत स्टेशन स्किम के तहत चल रहे रीमॉडलिंग कार्य अब सुस्त पड़ता जा रहा है। दो-तीन स्टेशनों छोड़कर बात करें तो शेष स्टेशनों पर रीमॉडलिंग का प्रथम चरण का कार्य समय पर पूरा नहीं हो पाया है। इसमें जमालपुर, मुंगेर, सुल्तानगंज सहित अधिकांशत: स्टेशनों पर प्रथम फेज का कार्य लटका है। खासकर, जमालपुर स्टेशन की बात करें तो यहां करीब 34 करोड़ की राशि से रीमॉडलिंग कार्य किया जा रहा था। लेकिन यह भी बीते 20 दिनों से ठप है। इसकी चिंता ना तो रेलवे ठेकेदार को है और ना ही मालदा मंडल प्रशासन ने ही अबतक कोई एक्शन लिया है। नतीजतन, जमालपुर स्टेशन पर करोड़ों रुपये की लागत से बनी दो मंजिला इमारत अब गौशाला बन गया है। यहां नित्यदिन जनवरों का जमावाड़ा लगा रहता है। करोड़ों की लाग...