पीलीभीत, अप्रैल 27 -- डीएम संजय कुमार सिंह ने विकासखंड बरखेड़ा और बीसलपुर के खजुरिया पचपेड़ा, रामनगर जगतपुर, कितनापुर, नगीपुर अखौला और राजपुर कुंडरी गौशाला का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने निराश्रित गौवंशों के लिए भूसा, पीने योग्य पानी, हरा चारा, साफ-सफाई व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्हें अवगत कराया गया कि खजुरिया पचपेड़ा गौशाला में 130, रामनगर जगतपुर में 122, कितनापुर में 110, नगीपुर अखौला में 81 एवं राजपुर कुंडरी गौशाला में 212 निराश्रित गौवंशों को आश्रित किया गया है। डीएम ने गौवंशों की नियमित देखरेख के लिए निर्देशित किया। उन्होंने गौवंशों के ईयर टैगिंग और कृत्रिम गर्भाधान के बारे में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान गौशाला में गौवंशों की नियमित देखरेख करने निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान ड...