श्रावस्ती, मई 18 -- श्रावस्ती। गौशाला पर सरकार लाखों रुपये खर्च कर रही है। इसके बाद भी गोवंश सड़कों पर बेसहारा घूम रहे हैं। सड़कों पर घूम रहे गोवंश आए दिन सड़क हादसे का कारण बनते हैं। लेकिन जिम्मेदार मामले से अनजान बने हुए हैं। बेसहारा गोवंशों को संरक्षित करने के लिए विकास क्षेत्र सिरसिया में आधा दर्जन से अधिक सरकरी गौशाला बनवाए गए हैं। इन गौशाला पर छुट्टा मवेशियों को संरक्षित करने के नाम पर हर महीने लाखों रुपये भी खच किया जाता है। इसके बाद भी छुट्टा गोवंश झुंड में सड़कों पर बेसहारा घूमते दिखाई दे रहे हैं। सड़कों पर घूमते गोवंशों की तादात से सरकार की गौशाला योजना को पलीता लग रहा है। गेहूं कटाई के बाद इस समय खेत खाली हैं। लेकिन आने वाले समय में धान की नर्सरी लगनी शुरू हो जाएगी। इसके बाद धान की रोपाई भी होगी। तब यही गोवंश किसानों के लिए मुस...