सहरसा, नवम्बर 13 -- कहरा। बनगांव गौशाला परिसर स्थित जर्जर भवन में किसी प्रकार पशु अस्पताल संचालित कर समय व्यतीत किया जा रहा है। इस कारण अस्पताल संचालन करने में चिकित्सक सहित अन्य कर्मी को काफी कठिनाई हो रहा है। दुखद तथ्य यह है कि बनगांव में प्रखण्ड स्तरीय पशु अस्पताल शुरू किए जाने के दशकों बाद भी अभी तक इसे अपना निजी भवन नहीं है। गौशाला परिसर में स्थायी पशु अस्पताल भवन बनवाए जाने से भविष्य में गौशाला में पाले जाने बाले गाय सहित बनगांव, पड़री, चैनपुर, बरियाही, मुरली, बलहा पट्टी पंचायत के लोगों कों पशुओं का इलाज करवाने में काफी सहूलियत होगा। क्षेत्रीय पशु पालकों ने गौशाला परिसर में पशु अस्पताल भवन निर्माण करवाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...