देवघर, सितम्बर 14 -- देवघर, प्रतिनिधि। बाबा नगरी में शारदीय नवरात्र की तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है। शहरी इलाका सहित ग्रामीण इलाकों में दुर्गा पूजा को लेकर आकर्षक पूजा पंडालों का निर्माण कार्य तेज गति से किया जा रहा है। 22 सितंबर से शारदीय नवरात्र प्रारंभ होने वाली है। शारदीय नवरात्र को लेकर बाबा नगरी के दर्जनों स्थानों पर आकर्षक पूजा पंडाल का निर्माण कर विधिवत मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की जाती है। सभी स्थानों के पूजा पंडाल अलग-अलग डिजाइनों में तैयार किए जा रहे हैं। वहीं देवघर-दुमका मुख्य पथ पर गौशाला परिसर में झौंसागढ़ी पूजा समिति द्वारा प्रत्येक वर्ष अलग-अलग डिजाइन में पूजा पंडाल का निर्माण कराया जाता है। जिसके तहत इस वर्ष दक्षिण भारत अवस्थित मंदिर की तर्ज पर पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है। गौशाला परिसर में पूजा समिति...