अररिया, दिसम्बर 30 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। बिहार सरकार के डेयरी मत्स्य एवं पशु संसाधन विभाग की अररिया जिला इकाई द्वारा सोमवार को स्थानीय श्री हरिहरनाथ गौशाला परिसर में एक दिवसीय पशु बांझपन निवारण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन समाजसेवी बिमल कुमार वांयवाला ने किया।इस मौके पर गौशाला के सचिव सुभाष चंद्र अग्रवाल,भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.रामशरण राम,डॉ. बिनोद कुमार गुप्ता,चलंत पशु चिकित्सा इकाई पदाधिकारी डॉ.राणा सहित बड़ी संख्या में पशुपालन व गौशाला कर्मी मौजूद थे। शिविर में पशु चिकित्सक व कर्मियों ने करीब 15 गायों को बांझपन से निजात दिलाने के उद्देश्य से विभिन्न प्रकार के दवा व सुई आदि देकर सफल इलाज़ किया। पशुपालन कर्मियोंने लगभग 15 गागों को बोपन से निजात दिलाने का विभिन्न प्रकार की दवा एवं सुई देकर इलाज किया। गौशाला को...