सीतापुर, मई 4 -- हरगांव। विकास खंड हरगांव के ग्राम पंचायत अधिकारी धीरेन्द्र कुमार ने शनिवार को थाने मे प्रार्थना पत्र देकर मारपीट किए जाने का आरोप लगाया है। आरोप है कि ग्राम बरियाडीह स्थित गौशाला की अजय कुमार तिवारी द्वारा की गई शिकायत की जांच करने जब वह गौशाला पहुंचे तो अजय कुमार तिवारी ने उनके साथ हाथापाई की और गिरेबान पकड़कर कर जातिसूचक गालियां दी। साथ ही सरकारी अभिलेखों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया व गोवंश को विषैला पदार्थ देने की कोशिश की साथ ही केयर टेकरों को धमकाया व फर्जी मामलों में फंसाने की धमकी दी। प्रार्थना पत्र मिलने के बाद पुलिस प्रकरण की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...