महाराजगंज, जुलाई 3 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम गौशाला समिति की जमीन विवाद मामला मुख्यमंत्री के दरबार तक पहुंच गया है। गौशाला समिति के लोग मुख्यमंत्री से गौशाला की बाउंड्री वॉल निर्माण में अवरुद्ध करने वालों के खिलाफ जांच कार्रवाई की मांग किए। गौशाला समिति के लोगों ने मुख्यमंत्री को पत्र भी सौंपा है। गौशाला समिति के ओमप्रकाश वर्मा, मनोज कुमार राना एवं उमेश जायसवाल आदि लोगों ने गौशाला की जमीन के निर्माण में आ रही दुश्वारियों को उनके समक्ष रखा। मामले में हस्तक्षेप कर रहे लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। गौशाला समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि 50 वर्ष से अधिक पुराना हिंदू धर्म गौशाला स्थापित होने के बावजूद लोग जबरिया जमीन पर कब्जा कर दुकान बनाने की फिराक में है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...