रांची, जनवरी 22 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। रांची नगर निगम की ओर से गुरुवार को रातू रोड के न्यू मार्केट गौशाला चौक से पिंजरा पोल तक मुख्य सड़क और उसके दोनों छोर की विस्तृत मापी कराई गई। सड़क के उन हिस्सों को चिह्नित किया गया जो अतिक्रमण के दायरे में आए हैं। टीम ने अभियान के दौरान निगम की भूमि, दुकानों और भवनों के क्षेत्रफल की अद्यतन मापी कर अवैध निर्माणों की पहचान की। नगर निगम ने सभी अतिक्रमणकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि वे समय रहते स्वयं ही अवैध कब्जा और अतिक्रमण हटा लें। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि निर्धारित समय-सीमा बीतने के बाद निगम की इन्फोर्समेंट टीम द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा। मापी के दौरान यह तथ्य सामने आया है कि मुख्य मार्ग के दोनों किनारों पर कई मकानों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों और दुकानों के संचालकों ने सड़...