मधेपुरा, नवम्बर 1 -- मुरलीगंज। निज प्रतिनिधि विधानसभा चुनाव को लेकर चेकपोस्ट पर शनिवार के सघन वाहन जांच के क्रम में एक बस सवार युवक को अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। मुरलीगंज गौशाला चौक समीप बायपास में बनाए गए एसएसटी चेकपोस्ट पर जांच के क्रम में पुलिस ने एक यात्री बस से अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप बरामद की है। थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर वाहनों की कड़ी निगरानी और जांच चल रही थी। इस क्रम में पुर्णिया से मधेपुरा की ओर आ रही एक यात्री बस को रोका गया और तलाशी ली गई। जांच के दौरान एक युवक के स्कूल बैग से ब्लेंडर प्राइड 750 एमएल की 3 बोतल, सिग्नेचर 750 एमएल की 3 बोतल एवं ऑफिसर चॉइस 180 एमएल के 30 पाउच बरामद किए गए। पकड़ा गया युवक सहरसा जिला के सौर बाजार थाना क्षेत्र के रौता वार्ड नौ निवासी रवि कुमार है। पुलिस ने म...