फिरोजाबाद, फरवरी 15 -- भायपुर की सरकारी गौशाला में अधिकारियों के निरीक्षण पर आने की खबर पर एक कर्मचारी को चारा डालने से पहले सफाई की बात करना भारी पड़ गया। थाना जसराना के गांव भायपुर निवासी दशरथ सिंह गांव की सरकारी गौशाला में सफाई एवं गौसेवा का कार्य करते हैं। उनके साथ में गांव में ही रहने वाला विशाल भी काम करता है। बीते दिनों गौशाला में अधिकारियों के निरीक्षण की जानकारी मिलने पर प्रधान ने दशरथ सिंह से कहा कि गौशाला में आज अधिकारी आ रहे हैं तथा सफाई करने के बाद ही चारा डालना। इस पर दशरथ सिंह ने विशाल से कहा कि प्रधान ने कहा है कि सफाई के बाद चारा डालना है। इस पर विशाल ने कहा कि वह गौशाला का सीनियर है तथा प्रधान कौन होता है। मेरे हिसाब से काम करना होगा। जब दशरथ सिंह ने बगैर सफाई के चारा डालने से इनकार कर दिया तो विशाल ने पति के साथ मारपीट ...