कौशाम्बी, अप्रैल 30 -- सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद। विकास खंड कड़ा के गिरधरपुर गढ़ी स्थित गो संरक्षण केंद्र को किए गए भूसे का भुगतान नहीं हो सका है। मामले को गंभीरता से लेते हुए सीवीओ डॉ. अशोक कुमार ने बीडीओ कड़ा को पत्र भेजकर भुगतान करने का निर्देश दिया है। सीवीओ को दिए गए शिकायती पत्र में भूसे का भुगतान करने वाली संस्था में सहयोगी इंटर प्राइजेज के ठेकेदार ने बताया कि गिरधरपुर गढ़ी गोशाला में 12 लाख 20 हजार 938 रुपये का भुगतान नहीं हुआ है। सीवीओ ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए बीडीओ कड़ा को पत्र भेजकर भूसा आपूर्ति की धनराशि का भुगतान एक सप्ताह के भीतर करने का निर्देश दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...