अंबेडकर नगर, सितम्बर 16 -- अम्बेडकरनगर। अकबरपुर विकास खंड के ससपना ग्राम पंचायत में बृहद गौशाला का निर्माण किया रहा है। स्थानीय लोगों ने निर्माण में मानक की अनदेखी करने का आरोप लगाया है। सुमन पाठक ने कहा कि पशुओं के पानी की नांद का निर्माण किया जा रहा है। इसमें पीली ईंट का प्रयोग किया जा रहा है। सीमेंट वा बालू का मानक के अनुरूप प्रयोग न होने से अल्प समय में नांद में लीकेज होने की संभावना है। एक करोड़ से अधिक की लागत से इस पशु आश्रय स्थल का निर्माण कार्यदायी संस्था सीएलडीएफ कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...