शामली, मई 7 -- मंगलवार को सीडीओ द्वारा वृहद गो संरक्षण केन्द्र इस्सोपुरटील का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण करने पर वृहद गो संरक्षण केन्द्र इस्सोपुरटील में निर्मित 6 शेडो में 338 गोवंश संरक्षित पाये गये। खोर में भूसा नहींं पाया गया, तथा कोई अभिलेख मौके पर नहीं पाये गये। गोवंश आश्रय स्थल पर हरा चारा भी नहीं पाया गया। जिससे गोवंश कमजोर दिख रहे थे, जिसके लिए संचालक वीरेन्द्र सिंह द्वारा कोई संतोषजनक स्पष्ट उत्तर नहीं दिया गया। मुख्य पशुचिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया की जनपद में संचालित समस्त गोवंश आश्रय स्थलों में संरक्षित गोवंशो के भरण-पोषण के लिए शासन से प्राप्त 50 रूपये प्रतिगोवंश प्रतिदिन के अनुसार प्राप्त धनराशि को किस-किस मद में व्यय किया जा रहा है इस सूचना को तीन दिवस में अद्योहस्ताक्षरी के कार्यालय में उपलब्ध कराने के निर्देश...