कोडरमा, जनवरी 14 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। कोडरमा के झुमरीतिलैया में मकर संक्रांति पर अलग ही रूप देखने को मिला। शहर के समाजसेवी सह व्यवसायी बीरु यादव उर्फ बीरेंद्र कुमार यादव ने गौशाला की 300 गायों को सवा सौ किलो तिलकुट, चूड़ा और गुड़ खिला मकर संक्रांति मनायी। वे बुधवार की सुबह करीब सवा क्विंटल गुड़, तिलकुट और चूड़ा लेकर गौशाला पहुंचे। गौशालाकर्मियों के सहयोग से उन्होंने रोटरी क्लब के अध्यक्ष संतोष कुमार एवं भारत विकास परिषद के अध्यक्ष अधिवक्ता अरुण कुमार ओझा के साथ मिलकर गौवंशों को तिलकुट, गुड़ और चूड़ा खिलाया। गौसेवा के इस पुनीत कार्य से वहां मौजूद लोगों ने भी एक दिव्य अनुभूति और आत्मिक संतोष का अनुभव किया। इस अवसर पर बीरु यादव ने कहा कि समाजसेवा के साथ गौसेवा से मन को विशेष सुखद अनुभूति मिलती है। उन्होंने सभी से निस्वार्थ भाव से गौसेवा ...