फतेहपुर, जून 10 -- फतेहपुर। बगैर हरे चारा के भूसा से पेट भरने वाले गौवंशों की हालत बद से बदतर होती जा रही है। खुलेआम फेंके जा रहे गोवंशो के शवों को आवारा कुत्ते नोंच रहे है। गौशालाओं की करतूते उजागर होने के बाद भी विभागीय कार्रवाई सुस्त पड़ी है। मामले की जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन मात्र से काम चलाया जा रहा है। ब्लॉक धाता के अहमदपुर कुसुम्भा की मथुरा गौशाला में भूसा के सहारे पेट पाल रहे गोवंशों का स्वास्थ्य खराब हो रहा है। मृत्यु दर में बढ़ोत्तरी के साथ शवों को मनमाने ढ़ंग से खुलेआम फेंकने पर भी ग्रामीणों में नाराजगी है। तीन दिन पूर्व एक मृत पशु को खुले में फेंका गया। जिसके बाद आवारा कुत्ते शव को क्षत विक्षत करते नजर आए थे। जिसको जीपीएस से फोटो लेने के बावजूद जिम्मेदारा पुराना ठहराने में नहीं कतराएं। मामला उजागर होने के बाद भी कार्रवाई...