बिहारशरीफ, जुलाई 6 -- शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के बाईपास में स्थित गौशाला के नाम पर फर्जी चंदा वसूली करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में गौशाला कमेटी के मुख्य संरक्षक अनिल कुमार द्वारा दो आज्ञात युवकों के खिलाफ सदर थाने में शिकायत की गई है। मुख्य संरक्षक ने बताया कि सूचना मिली है कि शनिवार को सदर प्रखंड परिसर के टीवी टावर के समीप दो युवक गौशाला के नाम पर चंदा वसूली कर रहे हैं। सूचना पाकर गौशाला कमेटी के लोग पहुंचे तो दोनों युवक भाग निकलने। मुख्य संरक्षक ने गौशाला को चंदा देने वालों से सावधान रहने की अपील की है। साथ ही कहा कि शहर की कई दुकानों में दान पेटी लगी हुई है। लोग दान पेटी में चंदा दे या फिर ऑनलाइन भी चंदा दे सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...