बुलंदशहर, मई 3 -- तहसीलदार गौरव बिश्नोई ने शिकारपुर ब्लॉक के गांव महमदपुर व सुजापुर पूठा में बनी गौशालाओं तथा शिकारपुर अनाज मंडी में बनाए गए गेहूं क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण किया। तहसीलदार ने बताया है कि शुक्रवार दोपहर को ग्राम पंचायत महमूदपुर व सुजापुर पूठा गांव में बनी गौशालाओं का निरीक्षण किया गया। गायों को चारा पानी धूप से बचाव हेतु समेत अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। गौशालाओं में कुछ व्यवस्था ढीली मिली, जिस पर नाराजगी जताई। संबंधित ग्राम प्रधानों को व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, गेहूं क्रय केंद्र पर प्रभारी से गेहूं खरीद से संबंधित जानकारी ली गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...