आगरा, मई 17 -- उत्तर प्रदेश गौ सेवा आयोग सदस्य रमाकान्त उपाध्याय शुक्रवार को यहां कासगंज पहुंचे। उन्होंने गौवंश संरक्षण एवं संवर्धन बैठक में अधिकारियों व कर्मचारियों को दिशा-निर्देश जारी किए। बैठक में सदस्य उपाध्याय ने गौवंश का संरक्षण प्राथमिकता के आधार पर करने के लिए निर्देशित किया साथ ही गौशालाओं में संरक्षित गौवंश को भूसा, हरा चारा, दाना पर्याप्त मात्रा में खिलाने के निर्देश दिए। उन्होंने गोवंश आश्रय स्थलों में संरक्षित गौवंश के भरण-पोषण के लिए दी जा रही धनराशि का गलत उपयोग नहीं होना चाहिए। गौशालाओं से सम्बद्ध चारागाह की भूमि पर हरा चारा उगाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि पशुपालकों को जागरूक किया जाए कि अधिक से अधिक मात्रा में गोबर की खाद एवं गौमूत्र का उपयोग कर कृषि भूमि को उपजाऊ बनाया जाए। जिससे किसान की आय में वृद्धि हो सके। ...